विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शर्मा का नेशनल हाईवे पारीक होटल में किया स्वागत!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा का भीलवाड़ा जाते समय अल्प प्रवास के दौरान नेशनल हाईवे पर पारिक होटल में विप्र समाज के पदाधिकारियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया गया । । विप्र समाज के वरिष्ठ गोवर्धन पारीक ने समाज की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी! कार्यक्रम में राजस्थान ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष रामनायारण पुरोहित, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष मधुसूदन पारीक,विनोद कुमार त्रिपाठी, गुर्जर गौड़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, सत्यनारायण तिवाड़ी, समाजसेवी के डी मिश्रा, प्रदेश महामंत्री पवन शर्मा ने साफा पहना कर व मालाओं के साथ मंत्रो उच्चार के साथ स्वागत किया ।
विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने विप्र कल्याण विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में समाज को बताया एवम ews की जानकारी बताई , विप्र कल्याण योजनाओं के बारे में बताया ।
कार्यक्रम का संचालन कमल शर्मा ने किया ।
कार्यक्रम में सिखवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल पांड्या का भी अभिनंदन किया गया ।
इस दौरान दिनेश शर्मा , सुनील पारीक, पत्रकार सीपी जोशी, अमित आत्रेय, आशीष दाधीच, सुभाष आमेटा , नागेश्वर दाधीच , महावीर पाण्डेय, राजमल शर्मा, राकेश शर्मा, जगदी श चोबे, विकास आचार्य, श्याम सुन्दर पाराशर, मुकेश शर्मा पार्षद ,राजेंद्र शर्मा,मुकेश शर्मा खामोर , नेमीचंद जोशी, भरत व्यास, अंकित शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल त्रिपाठी सहित मौजूद थे ।