प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जगदंबा सरस्वती स्मृति दिवस मनाया!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शनिवार को जगदंबा सरस्वती का 58 वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया! ब्रम्हाकुमारी की प्रथम पूर्व मुख्य प्रसासिका जगदंबा जगत जननी सरस्वती मां का स्मृति दिवस आश्रम के सो भाई बहनों ने मनाया आश्रम की संचालिका कुमुद बहन ने मम्मा जगदंबा सरस्वती को याद करते हुए कहां की हमें भी मम्मा जैसे चरित्रवान बनना है, जैसे मम्मा सदैव ईश्वरी सेवा में लगन के साथ रही, हमें भी एक परमात्मा के संपूर्ण विश्वास में रहकर सेवा करनी है हमें रोज अवगुणों को निकालकर संपूर्ण गुणवान बनना है। अंत में आश्रम की संचालिका सोनालिका दीदी ने भी बताया कि हमें मम्मा के समान आज्ञाकारी वफादार और फरमान दार बनना है, उनके द्वारा बताई गई अनमोल शिक्षा को अपने जीवन में उतारना है।कार्यक्रम के अंत में दीदी ने राजयोग मेडिटेशन करवाया गया तथा सभा में मौजूद सभी भाई बहनों ने जगदंबा सरस्वती के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।