शाहपुरा में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम आयोजित
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 9667171141
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शाहपुरा द्वारा मेरा बूथ सबसे मजबूत महा संपर्क अभियान की के तहत प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को लेकर शाहपुरा नगर मंडल के सभी बूथों पर कार्यक्रम प्रभारी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा , नगर अध्यक्ष राजेश पारीक के नेतृत्व में कार्यक्रम किए गए इस कार्यक्रम में सभी बूथ अध्यक्षों एवं स्थानीय कार्यकारिणी द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया मोदी जी के 9 साल बेमिसाल के कार्यक्रम को सभी बूथों पर जोर शोर से किया गया भाजपा महामंत्री मोहनलाल रेगर ने बताया मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम महा संपर्क अभियान के तहत यह कार्यक्रम शहर में 7 दिनों तक चला कार्यक्रम का उद्देश्य नरेंद्र मोदी जी की 9 साल की सरकार की उपलब्धियों एवं विशेष कार्य को आम जनता तक पहुंचाने के लिए शहर के सभी बूथों पर एवं घरों एवं प्रतिष्ठानों पर स्टीकर चिपकाए गए एवं पंपलेट बांटे गए इस सात दिवसीय कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम जीनगर, महावीर सैनी, जोगिंदर सिंह राणावत, मोहन गुर्जर , पवन शर्मा, बूथअध्यक्ष मुन्नी राम जाट, मनोज भाटी ,नरेश कोली ,कमल सोनी, नवीन मराठा ,अंकित शर्मा, रघुवीर सिंह ,युवराज सिंह, देवकिशन कुम्हार ,विनोद लक्षकार पार्षद स्वराज सिंह ,अशोक छिपा , राजेश सोलंकी भगवती प्रसाद शर्मा , देवी लाल रेगर ,दुर्गा लाल कहार, भंवर लाल कहार भेरूलाल कहार ,योगेश पारीक ,भानु प्रताप सिंह, पूजा कोली , प्रवीण सोनी गोपाल घूसर युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू जांगिड़ , पीर मोहम्मद देशवाली, सुरेश कुमार , लादू लाल भील , अमित देव गुर्जर ,खाना कुमार, सीताराम बेरवा जितेंद्र कुमार सिंह आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस अभियान को मूर्त रूप प्रदान किया