महावीर इंटरनेशनल संकल्प केंद्र ने स्थापना दिवस को लेकर अरिहंत हॉस्पिटल में किया 25 बेबी किट का वितरण
*मां का दूध शिशु की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है : डॉक्टर विनिता जैन*
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा स्तनपान जागरूकता विषय पर कार्यशाला आयोजित
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) महावीर इंटरनेशनल के 49वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महावीर इंटरनेशनल संकल्प केंद्र, भीलवाड़ा ने सोमवार को अरिहंत हॉस्पिटल में 25 बेबी किट का वितरण किया। साथ ही पोस्टर लगाए व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा स्तनपान जागरूकता विषय पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। डॉक्टर विनिता जैन ने बताया कि स्तनपान कराना शिशु के जीवन के लिए जरूरी है। मां का दूध शिशु की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना ने महावीर इंटरनेशनल के स्थापना के 48 वर्षों के सफ़र के बारे में बताया। जोन सचिव चन्द्रा रांका ने बताया कि नवजात शिशु के हाईजीन का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है, क्योंकि इससे बच्चे की सेहत जुड़ी होती है। नवजात शिशु की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है जिसके कारण शिशु संक्रमित हो सकता है किंतु हाईजैनिक बेबी किट के द्वारा शिशु की कोमल व नाजुक त्वचा को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है। संकल्प केन्द्र की चेयरपर्स उमा दुग्गड़ व उपाध्यक्ष नीलम लोढ़ा ने डॉ विनिता जैन व नर्सिंग स्टाफ आदि का आभार व्यक्त किया। सचिव मंजु मारू, सह सचिव नीतू रांका, कोषाध्यक्ष मीना दुग्गड़, पिस्ता झाबक, सुधा कांठेड़, मधु चौधरी, मोनिका आंचलिया, मीना बाफना आदि सदस्य भी उपस्थित रहे।