*दूसरी रात भी अंधेरे में डूबा कल्याणपुरा*
*2रातों से लोगों के आंखों में कट रही रात*
*रात में विधुत विभाग का किया घेराव*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर। विधुत विभाग की अनदेखी व लापरवाही के कारण शाहपुरा के निकटवर्ती गांव सुरली (कल्याणपुरा) आज दूसरी रात भी अंधेरे में डूबा हुआ है।
ग्रामीण श्रवण पटेल, बालाराम खारोल, सावरा खारोल, रंगलाल, मुकेश, दिनेश खारोल सहित कई ग्रामीणों का आरोप था कि 3 जुलाई को ट्रान्सफार्मर जल जाने से पूरा गांव कल रातभर अंधेरे में डूबा रहा। ग्रामीणों ने विधुत विभाग के शिकायत केंद्र पर कई मर्तबा फोन भी किया लेकिन किसी ने फोन तक नही उठाया। गर्मी व उमस से रातभर परेशान रहे ग्रामीण 4जुलाई को सुबह सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा के पास शिकायत लेकर पहुंचे। अधिकारी बैरवा ने अपने सहायक कर्मी को शिकायत निवारण के निर्देश दिए लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण 4जुलाई को गाँव में जले ट्रान्सफार्मर को कर्मी सुधार तक नही पाए और दिनभर भी गर्मी में ग्रामीण परेशान दिखे और आज की दूसरी रात भी पूरा कल्याणपुरा गांव व आसपास के खेड़े अंधेरे की भेंट चढ़े हुए है।
कल रातभर व दिनभर बिजली गुल रहने से परेशान सैंकड़ो ग्रामीण सायं शाहपुरा की विशेषधिकारी के निवास पर पहुंचे जहां अधिकारी ने विधुत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
*विशेषधिकारी के आदेशों की कर्मचारियों ने की अवहेलना:* पीड़ित ग्रामीणों का आरोप था कि विशेषधिकारी के निर्देशो की विधुत विभाग के कर्मचारियों ने अवहेलना करते हुए ग्रामीणों की पीड़ा की ओर ध्यान नही दिया। ग्रामीण दूसरी रात भी जाग कर गुजारने को मजबूर है। हर घर के बाहर लोग बिजली आने की आश लगाए बैठे है। मच्छरों से भी ग्रामीण परेशान हो रहे है। गांव में ठहरी हवा भी ग्रामीणों को उमस से झनजोड रही है। कल रात से लाइट बंद रहने से लोगों के मोबाइल बंद हो चुके। ग्रामीण कही भी सम्पर्क साध नही पा रहे है।
*रात में विधुत विभाग का किया घेराव* पीड़ित ग्रामीणों ने मंगलवार देर रात विधुत विभाग का घेराव करते हुए कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। ग्रामीण पटेल श्रवण खारोल ने कहा बुधवार सुबह को ग्रामीण लामबंद होकर विभाग के बाहर आंदोलन शुरू करेंगे।
इधर अजमेर विधुत वितरण निगम के सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा ने बताया कि कल्याणपुरा में विधुत लोड ज्यादा होने से 16 केवी के जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर हमने 25 केवी का ट्रांस्रामर भी लगाया वह भी जल गया। कलक्टर साब के निर्देशानुसार कल प्रातः 2 अलग अलग हेवी ट्रान्सफार्मर लगाए जाएंगे और समस्या का स्थायी हल करेंगे।