- शाहपुरा शहर में लगभग 20 मिनिट से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है ,मौसम सुहावना होने से लोगों में गर्मी से राहत मिली व किसानों के चेहरे खिले
शाहपुरा -बनेडा 6 जुलाई (परमेश्वर दमामी )
भीलवाड़ा से तोड़कर बनाये गये नये जिले शाहपुरा में इस साल गर्मियों के सीजन से रुक रूक बारिश का मौसम बना हुआ है , सर्दी से लेकर झुलसाने वाली गर्मी के दिनों में भी सप्ताह भर के अन्तराल में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है ।इसके चलते इस साल लोगों को ज्यादा गर्मी का अहसास भी नहीं हुआ 15जुन से तो से 1-2दिन के अंतराल में बारिश हो रही थी वहीं पहले बिपरजॉय तुफान के चलते बारिश हो रही थी ।अब मानसुन आने से बारिश शुरू हो गई है अभी फिलहाल ताजा जानकारी के अनुसार शाहपुरा शहर सहित आसपास के क्षैञ में तेज बारिश चल रही है जिससे तापमान में गिरावट आई है।
✍🏻मोनु /सुरेश छीपा
*द वॉयस ऑफ राजस्थान,*
खबर व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे