*समाजसेवी रघुवीर प्रसाद शर्मा को दी श्रद्धांजलि*
बनेड़ा – 6 जुलाई (परमेश्वर दमामी)
जिला प्रौढ शिक्षा संघ, भीलवाड़ा की ओर से पूर्व पर्यवेक्षक श्रीमान रघुवीर प्रसाद शर्मा निवासी ईटमारिया,शाहपुरा जिन्होंने 35 वर्ष से प्रौढ़ शिक्षा संघ के अलावा अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़कर समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, जनचेतना, पर्यावरण एवं समाज में व्याप्त कुरीतियां मृत्यु भोज बाल विवाह, नशा आदि पर निरंतर सेवाएं देकर समाज सुधार में उल्लेखनीय कार्य किया है। 4 जुलाई 2023 को 57 वर्ष की उम्र में श्री शर्मा के आकस्मिक निधन पर संस्था के पदाधिकारियों ने उनके निवास स्थान पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी एवं उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष शोभा राम जाट, सचिव ओंकार सिंह राणावत, समन्वयक मुस्ताक अली मंसूरी, एवं पूर्व अनुदेशक संपत सिंह राणावत, भंवर लाल गुर्जर, भंवरलाल व्यास सहित समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री शर्मा के आदर्शों को समाज युगो युगो तक याद रखेगा।