शाहपुरा जिले का मिनी सचिवालय जनता की पहुंच में हो
…………
बनेड़ा – शाहपुरा 7 जुलाई परमेश्वर दमामी
अभिभाषक संस्था शाहपुरा ने आज अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन देकर नवगठित जिले शाहपुरा का मिनी सचिवालय उमेदसागर रोड जहां विशेषा अधिकारी द्वारा चयनित किया गया है वहीं पर होना चाहिए। कलेक्ट्री किसी भी शहर का हार्ट होती है और वह शहर के बीच में ही होनी चाहिए जो जनता की पहुंच में रहे जिससे आमजन को सस्ता व सुलभ न्याय मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने एक पत्र मुख्यमंत्री व विधायक को भी दर्ज किया जिसमें संस्था ने शाहपुरा को जिला बनाने के लिए उनका आभार प्रकट किया। उपखंड अधिकारी ने संस्था की बात को उच्च अधिकारियों को पहुंचाने का आश्वासन दिलाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता तिलोकचंद नौलखा, दुर्गालाल राजोरा, अनिल कुमार शर्मा, आमंत्रित सदस्य दीपक पारीक, शरीफ मोहम्मद, अविनाश जीनगर, शिवराज कुमावत विजय पराशर, कोषाध्यक्ष आशीष भारद्वाज, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह भाटी, अक्षयराज रेबारी, विष्णुदत्त शर्मा, तेजप्रकाश पाठक, प्रीति जैन महेंद्र रायका, धनराज वैष्णव, प्रेस प्रवक्ता राहुल पारीक आदि उपस्थित रहे।