कोई नहीं बनता हैं सीए बातों से, न जाने कितने नहीं सोये कई रातों से : सीए दिनेश आगाल
आइसीएआइ भीलवाड़ा शाखा द्वारा सीए सिटी के 46 नए सीए सदस्यों का सम्मान
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा सीए फाइनल का परिणाम कल 5 जुलाई को घोषित किया गया। इसी उपलक्ष में आइसीएआइ की भीलवाडा शाखा द्वारा शाखा परिसर पर नए सीए बने विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं दी। उन्होंने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “कोई नहीं बनता हैं सीए बातों से – न जाने कितने नहीं सोये कई रातों से” एवं नए बने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सोच समझ कर अपने कार्य क्षेत्र का चयन करने का सुझाव दिया तथा सीए प्रोफेसन की गरिमा बनाए रखने का अनुरोध किया। साथ ही बताया कि नए सीए व्यापार, प्रेक्टिस या नौकरी में उस के लिए उचित निर्णय लेकर ही अपना भविष्य निर्णय लेवें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन स्पिनर्स से अनिल मेहता, एयू बैंक से क्लस्टर हेड सीए पंकज मित्तल, सीए नवीन कचौलिया, एचडीएफ़सी से क्लस्टर हेड सीए विनीत जैन थे। मुख्य अतिथियों द्वारा सीए के लिए भीलवाडा में मौजूद विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी गयी। शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने नए बने सीए को आईसीएआई जो कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकाउंटिंग बॉडी हैं के सदस्य बनाने पर बधाई दी एवं आईसीएआई द्वारा आयोजित विभिन्न सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स के बारे में अवगत करवाया। शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए मुरली अटल ने कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए सीए प्रैक्टिस, नोकरी में अवसर, व्यापार, स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि कार्यक्रम में 46 नए बने सीए एवं सीए एवं 2 सीए इंटरमीडिएट में 2 आल इंडिया रेंक होल्डर्स सीए विद्यार्थी अस्मित जैन एवं अवनि धाकड़ को मिठाई खिला कर तथा अपर्णा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शाखा समिति उपाध्यक्ष सीए सोनेश काबरा, पूर्व अध्यक्ष निर्भीक गाँधी ने नए बने सीए का स्वागत किया तथा उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया एवं बताया कि भविष्य में सकारात्मक सोच को अपनाते हुए कार्य क्षेत्र में आगे बढे। कार्यक्रम में लगभग 80 से अधिक नए बने सीए एवं सीए विद्यार्थी उपस्थित थे।