अग्रवाल समाज द्वारा अग्र महाकुंभ
की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
हजारो की संख्या में अग्र बंधु लेंगे भाग, विभिन्न समितियो का किया गठन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आगामी 23 जुलाई को राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विशाल अग्र महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन आयोजन में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए लाखों अग्र बंधु भाग लेंगे।
कार्यक्रम संयोजक एवं पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष केके गुप्ता व महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि इस महाकुंभ के द्वारा आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में अग्रवाल समाज को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलने, व्यापारियों एवं अन्य अगर बंधुओं की सुरक्षा, व्यापार कल्याण बोर्ड बनाने, जातिगत आरक्षण को खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने, समाज के युवाओं के भविष्य हेतु उचित योजनाएं लाने, महिलाओं के सामाजिक कल्याण हेतु कार्य करने आदि मांगे राज्य व केंद्र सरकार तथा समस्त राजनीतिक दलों के समक्ष अग्रवाल समाज द्वारा रखी जाएगी।
हजारो की संख्या में अग्र बंधु लेंगे भाग
पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के युवा अध्यक्ष अमित नागौरी व मीडिया प्रभारी अर्पित अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में भीलवाडा जिले से भी हजारो के संख्या में अग्र बंधु भाग लेने जयपुर जायेंगे। समिति का प्रयास है कि जिले के प्रत्येक अग्रवाल परिवार से कम से कम एक व्यक्ति रैली में भाग लेंगे। आयोजन समिति द्वारा लोगो के आने जाने, रुकने व भोजन की नि: शुल्क व्यवस्था की जा रही है। इनकी तैयारियों हेतु प्रदेश व जिला स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
बैठक मे ये रहे मौजूद
बैठक मे अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट, भीलवाड़ा के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, ट्रस्टी रामगोपाल अग्रवाल, गोविंद खेमका, गोपाल बंसल, ललित अग्रवाल, जिला अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष संजय निमोदिया, पंकज नागौरी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, लोकेश निमोदिया, अनिल बिंदल, पंकज मानसिंहका, पवन अग्रवाल, कृष्ण गोपाल मंगल, हरीश अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका निमोदिया, रूपा परसरामपुरिया, रितु नागौरी आदि ने भाग लिया व कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।