प्रदेशमंत्री छाबा पहुंचे शाहपुरा, आरपीएससी के महाघेराव को सफल बनाने का किया आह्वान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा परीक्षाओं में की जा रही धांधली तथा पेपर लीक के मुद्दे को लेकर आगामी 18 जुलाई को प्रस्तावित RPSC घेराव कार्यक्रम को लेकर आज शाहपुरा विधानसभा क्षैत्र के युवाओं के साथ आज मालिनी वाटिका में जनसम्पर्क किया तथा युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में अजमेर आने हेतु आव्हान किया । प्रदेश मन्त्री छाबा का शाहपुरा आगमन पर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम जीनगर के नेतृत्व में स्वागत किया । इस मौक़े पर बालुराम चौधरी , पार्षद् मुकेश मालावत , निखिल जीनगर , अभिषेक प्रजापत , राहुल शर्मा , घनश्याम सिंह राणावत , अनुराग घुसर , पंकज सिंह , पवन बैरवा , जयपाल रेगर , अंकुर सेन , युवराज साहू , अरुण साल्वी इत्यादि उपस्थित रहे ।