शिक्षा का उजियारा फैले हर घर द्वार
अंतिम पायदान पर रहने वाले झुग्गी झोपड़ी में निवासरत बच्चे भी शिक्षा प्राप्त करने के हकदार है -कैलाश सोनी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 17 जुलाई।
भारत विकास परिषद चंद्रशेखर आजाद शाखा द्वारा नवाचार की दिशा में गरीब बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से मेरी शिक्षा मेरी पाठशाला प्रकल्प के तहत
ज्ञान एवं शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए कच्ची बस्तियों के बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरित की गई।
सचिव पंकज मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी किरण सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चे भीख नहीं मांग कर शिक्षा की सीख प्राप्त करे
इस बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षण सामग्री का वितरण आजाद नगर में पन्नाधाय सर्कल से आगे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के मध्य किया गया साथ ही बच्चों को चॉकलेट बिस्किट भी वितरित किए गए एवं भविष्य में ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति करने का प्रस्ताव रखा गया जो स्वेच्छा से निस्वार्थ भावना से इन बालकों को शिक्षा प्रदान कर सके आज के कार्यक्रम में भाविप् मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी के मुख्य आतिथ्य मे कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष अभिषेक सोमानी कोषाध्यक्ष मुकेश मोदानी विनोद कोठारी अरुण बाहेती अर्पित नंदावत कैलाश आचार्य प्रकाश जागेटिया अजय सोनी सुशील बाहेती आदि उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम के प्रभारी प्रदीप चौधरी रहें।