राजस्थान में भ्रष्ट व निकम्मी गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकना है ।===दामोदर अग्रवाल
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव। मोनू सुरेश छीपा) भाजपा के वरिष्ठ नेता दामोदर अग्रवाल के भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने पर प्रथम बार गुलाबपुरा आगमन पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा नगर मंडल व हुरड़ा ग्रामीण मंडल द्वारा 29 मिल चौराहे देव पैलेस में भव्य स्वागत सत्कार किया गया। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता दामोदर अग्रवाल ने संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों से भी ऊपर रखकर निभाया है व संगठन के लिए वह कार्यकर्ताओं के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया व कई संघर्षों का सामना किया। भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने संबोधित करते हुए गहलोत सरकार को भ्रष्ट और निकम्मी बताते हुए राजस्थान से इस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की दामोदर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज छोटी-छोटी बच्चियों से रेप की घटनाएं हो रही है हिंदू त्योहारों पर अनुमति नहीं दी जाती तुष्टीकरण की नीति अपने ही जा रही है व गहलोत सरकार उज्जवला योजना में केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही, गैस सब्सिडी को अपना बता कर जनता को मूर्ख बना रही हैं व राजस्थान में सबसे अधिक पेट्रोल डीजल की रेट है बिजली के दाम इस सरकार ने 25 बार बढ़ाए हैं । अंत में भाजपा प्रदेश महामंत्री अग्रवाल ने धनराज गुर्जर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह व्यक्ति संगठन में अपने दी गई जिम्मेदारियों को पूर्ण ह्रदय से निभाता है वह कार्य करता है।
इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष सांवर नाथ योगी, नगर मंडल व हुरड़ा ग्रामीण मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता व पार्षदगम, जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे।