पार्थ के मधुर कंठ से गाए *श्री राम स्तुति* म्यूजिक वीडियो एल्बम की लॉन्चिंग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 18 जुलाई
शहर के काशीपुरी निवासी सीए सीएस पुनीत सोनी व माता खुशबू के 5 वर्षीय पुत्र पार्थ सोनी के श्री राम स्तुति पर बनाई गई म्यूजिक वीडियो एल्बम की लॉन्चिंग बुधवार को पाम रिसोर्ट में हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत में पार्थ ने श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणम्। नव कंज लोचन कंज मुख कर कंज पद कंजारुणं के संस्कृत श्लोक के साथ शुरुआत की। इसके बाद गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित 16 वी शताब्दी का भजन श्री रामचंद्र कृपालु भजमन सुनाया। पार्थ की आवाज सुनकर अतिथि भी गदगद हो गए और खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया।
पार्थ ने बुधवार को ही अपने जीवन के 5 वर्ष पूरे किए हैं। एल्बम बनाने में दादा हरगोविंद सोनी दादी उर्मिला सोनी बड़े पापा अमित एवं सुमित सोनी बड़ी मम्मी कल्पना एवं सविता का विशेष सहयोग रहा। श्री राम स्तुति पर म्यूजिकल वीडियो एल्बम बनवाई जो विभिन्न चरित्रों पर अलग-अलग जगह पर सूट की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में भारतीय सद्भावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार सीए डॉक्टर अर्जुन मूंदड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी, अध्यक्षता अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कोषाध्यक्ष राजकुमार कालिया, श्रीमान धर्म नारायण जी भाई साहब वरिष्ठ प्रचारक आर एस एस एवं केंद्रीय सदस्य विश्व हिंदू परिषद, आर एस एस के विभाग प्रचारक दीपक, विशिष्ट अतिथि संगम ग्रुप के प्रबंध निदेशक एसएन मोदानी अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के महामंत्री प्रदीप लड्ढा रंजन ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर पीएम देशवाल आरसीएम ग्रुप के प्रकाश छाबड़ा मौजूद थे।
एल्बम नवीन राव के निर्देशन में बनाया गया संगीत प्रबंधन निक सिंह व एल्बम प्रोडक्शन तुषार बुलिया का सहयोग रहा सोशल मीडिया प्रबंधन राशि गगरानी, गिरधर, सुचिता, रुचि सोमानी का भी सहयोग रहा। शबरी का रोल अदा करने में पार्थ की पड़ नानी शांतादेवी मूंदड़ा ने हर समय सहयोग प्रदान किया। इसके नाना सीए डॉ अर्जुन मूंदड़ा, नानी मैना मूंदड़ा, मामा वैभव, नाना सोहनलाल सोमानी, पडदादी जीवन बिड़ला का भी सहयोग रहा। रामस्नेही संप्रदाय के अंतरराष्ट्रीय संत श्री दिग्विजय महाराज का भी आशीर्वाद व शुभकामना संदेश मिला।
मुख्य अतिथि रामपाल सोनी ने बताया कि इस बाल्य अवस्था में पार्थ के द्वारा श्री राम स्तुति का प्रस्तुतीकरण बहुत आकर्षक एवं समाज जनों के लिए एक उदाहरण है इस तरह बच्चों को प्रोत्साहित करने से घर घर पर धर्म परायण वातावरण व परिवारजनों में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
राजकुमार कालिया ने कहा कि परिवार जनों द्वारा भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत श्री राम स्तुति के लिए इसी तरह की छोटे बच्चों को उनके जन्मदिन पर तोहफे के रुप में बच्चे की रूची के अनुसार श्री राम स्तुति पर एक म्यूजिकल वीडियो एल्बम जारी करा समस्त समाज जनों में एक उदाहरण पेश किया है।
आर एस एस के वरिष्ठ प्रचारक एवं केंद्रीय सदस्य विश्व हिंदू परिषद धर्म नारायण भाई साहब ने बताया की आज पूरा भारत सनातन धर्म भारतीय संस्कृति की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहा है उसी कड़ी में इस छोटे से बच्चे द्वारा जिस तरह से श्री राम स्तुति की प्रस्तुति दी है इससे पूरे भारत में बच्चों के अंदर व परिवारों में श्री राम की महिमा की अनुपालन के लिए प्रेरणा मिलेगी।
विभाग प्रचारक आर एस एस दीपक ने बताया कि आज भारतीय एवं हिंदू संस्कृति सनातन धर्म इसी तरह के परिवारों में बच्चों को प्रोत्साहित कर जिंदा रखी हुई है इस तरह के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को प्रोत्साहन देकर हर स्तर पर आयोजनों को बढ़ाया जाना चाहिए ताकि घर घर पर धार्मिक वातावरण बने
प्रदीप लड्ढा ने बताया कि इतनी छोटी उम्र में पार्थ का जो प्रस्तुतीकरण है वह न केवल प्रशंसनीय है बल्कि इसी तरह के आयोजनों को समाज के संगठनों एवं अन्य समाजों द्वारा भी इस तरह की कला को बच्चों में बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
डॉ एमपी बेसवाल ने कहा कि 5 साल की उम्र में जो मनमोहक प्रस्तुति दी है वह न केवल दिल को छूने वाली है बल्कि पार्थ अपने आप में बालस्वरूप राम दिख रहा है।
प्रकाश छाबड़ा ने बताया कि जिस तरह की भाव भंगिमा बच्चे में दिख रही है निश्चित ही आगे चलकर बच्चे में राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने की क्षमता है मैं भी अपने संपर्कों से बच्चे को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों से संपर्क कर इसकी कला को और आगे बढ़ाने का सहयोग प्रदान करने का प्रयास करूंगा।
शिवदयाल शर्मा ने कहा कि जन्मदिन पर इस तरह का रामचरित्र के ऊपर श्री राम स्तुति को मनाया जाना अपने आप में विशेष है सोनी परिवार वह मूंदड़ा परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी
पार्थ के नाना सीए डॉ अर्जुन मूंदड़ा मैं अपने उद्बोधन में बताया कि पार्थ बचपन से ही एक विलक्षण प्रतिभा का धनी है और इसकी गतिविधियां धर्म परायण होते हुए अन्य गतिविधियों में विशिष्टता लिए हुए हैं
दादा हरगोविंद सोनी ने बताया कि इस धर्म परायण बच्चे से वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर रविंद्र नामधर सीपी नामधरानी गोविंद सोडाणी शुभम बिरला शैलेंद्र झंवर लोकेश समदानी कैलाश कोठारी दिनेश सोनी सुभाष बाहेती सीमा कोगटा सुमन सोनी शिवदयाल शर्मा रमेश मेहता एसपी गगड़ भेरूलाल अजमेरा जगदीश काबरा राजेंद्र बिरला केदार जागेटिया राम किशोर काबरा रामेश्वर काबरा ओम बिरला दिनेश सोमानी केदार गगरानी देवेंद्र सोमानी पुष्पेंद्र नवाल विकास कोगटा अक्षत भदादा सुमित जागेटिया दुर्गेश सोमानी राघव कोठारी आजाद शर्मा सुनील ढिलीवाल शिवराज पीपाड़ा गोपाल बल्दवा आदित्य सोमानी सत्यनारायण लड्ढा वैभव मूंदड़ा आदि मौजूद थे।
——-बॉक्स ——-
इससे पूर्व लिटिल मास्टर पार्थ का हाल में प्रवेश मुख्य आकर्षण रहा
पार्थ के हॉल में प्रवेश के समय रास्ते में आईस फोग के साथ सुंदर से एक बाल अदाकार कलाकार के रूप में हुई। इसके बाद स्टेज पर पहुंचकर स्वयं का परिचय दिया पियानो पर वीर हनुमाना अति बलवाना सुंदर प्रस्तुति दी व तीर कमान हाथ में उठाकर जय श्री राम के उद्घोष के साथ ही श्री राम स्तुति म्यूजिकल एल्बम की लॉन्चिंग की
——-बॉक्स ——
शुभकामना संदेशों का लगा तांता।
पार्थ की श्री राम स्तुति की वीडियो एल्बम पर रामस्नेही संप्रदाय के अंतर्राष्ट्रीय संत दिग्विजय राम महाराज भानपुरा पीठ के शंकराचार्य 1008 ज्ञानानंद महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन स्पेन की प्रोफेसर सुसाना के शुभकामना संदेश मिले। पार्थ संगम ग्रुप के एलिमेंट्री स्कूल में प्रेप क्लास में पढ़ाई के साथ हर प्रकार की अन्य गतिविधियों में भाग लेता है इसी कड़ी में उसे अंतरराष्ट्रीय बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे छोटे बच्चे द्वारा श्री राम स्तुति गाने पर अवार्ड दिया। डांस, जिम्नास्टिक, रिंग के साथ हवा में कई करतब भी करता है।