कर्नाटक में जैन आचार्य मुनि श्री की निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज ने आक्रोश मौन रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मोनु सुरेश छीपा
जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नंदीजी महाराज की कर्नाटक प्रदेश में हुई निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज व सर्व समाज के लोगों ने आक्रोश मौन रैली निकाल कर एसडीएम विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा! इस दौरान सभी ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। इस दौरान लवकुश दास जी महाराज, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर,करतार सिंह राठौड़, एडवोकेट प्रदीप कुमार रांका,एडवोकेट सावरनाथ योगी,हरिश शर्मा, मधुसूदन पारीक, लक्ष्मी लाल धम्माणी, राजेश बिलाला, रतन लाल चौरडिया, रतन कुमार पाटनी, सुनिल तोषनीवाल, एडवोकेट गौतम बंब, गौतम आंचलिया, अनुराग कांकरिया सहित सकल जैन समाज के पदाधिकारी व सर्व समाज के गणमान्यजन मौजूद थे।