भाविप शाखा द्वारा चिकित्सालय में मरीजों व नव प्रसूताओ को फल वितरित किये गए।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा के सेवा प्रकल्प अंतर्गत पुरुषोत्तम मास की पूर्णिमा पर स्थानीय रेफरल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और नव प्रसूताओं को फल वितरित किए गए।
वरिष्ठ भामाशाह सदस्य नंद किशोर काबरा के सानिध्य में महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, लीला देवी गग्गड ,सत्यनारायण जागेटिया, कृष्ण गोपाल कोगटा, प्रेम चंद सिंधी गुड्डू भाई और किशोर राजपाल ने मरीजों को फल बिस्किट आदि वितरित किए गए । सभी मरीजों को नंद किशोर काबरा द्वारा तुलसी पत्र एवम् तुलसी जल देकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।