फुलिया कला क्षेत्र के सभी आंगनबाडी केन्द्रो पर गैस कनेक्शन व चूल्हे वितरण होगा- सोलंकी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
फुलिया कला आंगनबाड़ी केंद्र तेजाजी का चौक
फुलिया कला क्षेत्र के आंगन बाड़ी केन्द्रो पर गेस कनेक्शन एवं चुल्हे दिये जायेगे राज्य सरकार के आदेशानुसार निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाये अनुसार परियोजना अंतर्गत संचालीत आंगन बाडी केन्द्रो पर अतीशीघ्र गैस कनेक्शन जारी कराये जायेगे। जिस के तहत आज फुलिया कला बाल विकास परियोजन कार्यालय के सभागार में आंगन बाडी कार्यकर्ताओ को शाहपुरा एवं धनोप गेस के प्रतिनिधी राजेश सोलंकी व आस्था फुलिया कला से दीपक लक्षकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को गेस कनेक्शन व चुल्हे सम्बंधी जानकारीयां दी व गैस उपयोग करते समय सावधानीयो के बारे मे विस्तार से बताया व आंगनबाडी केन्द्रो की जानकारी ली व कनेक्शन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम के शाहपुरा क्षेत्र व फुलिया कला ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर जानकी देवी, धर्मवीर ,आईशा खान कायमखानी उपस्थीत रहे।