*सर्वाथ सिद्धि योग पर भजनामृत के साथ छप्पन भोग धराया चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 अगस्त श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर मैं आज सर्वार्थ सिद्धि योग श्रावण बुद्धि नवमी बुधवार के दिन समस्त चारभुजाजी महिला मंडल, पुराना भीलवाड़ा की ओर से भजनामृत के साथ छप्पन भोग धराया गया ! ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि चारभुजा महिला मंडल की चंद्रकला बाहेती, मंगला सोनी, मीना टिक्कीवाल ,मुन्ना सोनी, ममता भंडारी, चंदा तेली की ओर से चारभुजा नाथ के ध्वजा अर्पण कर भजन अमृत के साथ 56 भोग धराया गया इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी, ट्रस्ट उपाध्यक्ष बालमुकुंद राठी ट्रस्ट संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल ,मंत्री छीतर मल डाड, गोविंद तोषनीवाल आदि ने लाल ध्वजा पर स्वास्तिक बना ध्वजा अर्पण की