*अधिक मास में निशुल्क तुलसी पौधे वितरित किए*। घर में तुलसी लगाने से समृद्धि, सौभाग्य और सुरक्षा लाती है
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 अगस्त गंगा देवी समदानी चैरिटेबल ट्रस्ट, भीलवाड़ा के तत्वाधान अधिक मास में सर्वार्थ सिद्धि योग श्रावण बुद्धि नवमी बुधवार को 200 तुलसी पौधे एवं तुलसी गमला वितरण किए गए इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि हर घर में तुलसी लगाने से समृद्धि, सौभाग्य और सुरक्षा लाती है देवी लक्ष्मी का प्रतीक, औषधीय गुण, आध्यात्मिक शुद्धि करने से सभी को घर में तुलसी लगानी चाहिए हर वर्ष की भांति गंगा देवी समदानी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पुराना शहर स्थित भदादा मोहल्ला में तुलसी पौधा वितरण निशुल्क किया गया इस अवसर पर महावीर समदानी, ओमप्रकाश कोगटा, देवेंद्र सोमानी राम नारायण सोमानी,कैलाश भदादा राजेंद्र भदादा लोकेश समदानी, लादी देवी, शांत सोमानी, सरोज, रेखा, उषा समदानी आदि सैकड़ों जने तुलसी पौधे लेने के लिए उपस्थित थे