जिला शाहपुरा धरती देवरा में भील समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
——————– विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में धरती देवरा शाहपुरा में भील समाज ने बडी धूमधाम से मनाया गया। शाहपुरा भील समाज के तहसील अध्यक्ष श्री लादू लाल भील ने बताया कि आदिवासी दिवस के मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामेश्वर लाल धाकड़ रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता धनोप माता धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष श्री सांवरलाल भील ने की। विशिष्ट अतिथि तहसील अध्यक्ष श्री लादू लाल भील, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रह्लाद भील तथा उपाध्यक्ष नारू भील, महासचिव खेमराज भील, सरपंच सत्यनारायण भील तथा समाजसेवी पप्पू भील, महावीर भील, रामदेव आगूचा, राजू भील, दुर्गा लाल भील, मुकेश भील, दुर्गा लाल निमेड़ा, महावीर मास्टर साहब रहे। धाकड़ ने इस अवसर पर समाज को शिक्षा से जोड़ने का आह्वान किया तथा सभी समस्याओं का समाधान शिक्षा को बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनोप माता धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष सांवरलाल भील ने समाज को विदेशी षड्यंत्र से बचाकर राष्ट्रीयता से जोड़ने का आह्वान किया। सरपंच सत्यनारायण भील व फुलिया तहसील के उपाध्यक्ष महावीर भील ने सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का अभियान चलाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में समाज के जिले से अनेक समाजसेवी जीतू भील ,भोना भील, मोहन रहड , माताजी का खेड़ा से मिश्री भील, घटा से कालू भील , छोटू भील, पप्पू जी भील आदि सभी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में भील समाज के तहसील अध्यक्ष लादू लाल भील ने सभी सामाजिक आगंतुओं को का आभार व्यक्त किया।