*लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के सदस्यों ने अपना घर वृद्धाश्रम में आवासियो को कराया भोजन ,उपस्थित जनों से की सेवा कार्य में भाग लेने की अपील*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के सदस्यों द्वारा बरल रोड स्थित अपना घर वृद्धाश्रम बिजयनगर में वृद्ध ,मंदबुद्धि, असहाय और जरूरतमंदों को मंगलवार शाम को पदाधिकारियों व सभी सदस्यों के साथ मिलकर आवासी प्रभुजी की सेवा करके एवं उन्हें भोजन प्रसादी कराने का सौभाग्य प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान लियो प्रांत 3233ई2 के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा ने बताया कि वृद्धाश्रम में 35 आवासीय प्रभुजी को भोजन कराया। चोपड़ा ने कहा कि प्रबुद्धजनों की सेवाकर उन्हें सुखद अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि सेवाभावी लोग अपने परिजनों की पुण्यतिथि ,जन्मतिथि तथा अन्य मांगलिक कार्य सेवाकर भी संपन्न कर सकते हैं। इससे उन्हें भी आत्मिक खुशी मिलेगी।
लियो प्रांतीय प्रवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता अक्षत जैन ने बताया कि क्लब सदस्यों के सहयोग से व निष्काम भाव से सद्कार्य और सेवा करने में आत्मसंतुष्टि के साथ लाभ प्राप्ति होती है। त्याग व तपस्या जरूरतमंद व असहाय लोगों की सामर्थ्य अनुसार तन ,मन और धन से सेवा करने में है।अंत में क्लब सचिव संस्कार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान लियो प्रांत 3233ई2 के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, प्रांतीय कोर्डिनेटर अमित लोढ़ा, प्रांतीय प्रवक्ता अक्षत जैन,लियो कन्वीनर अनिल भंडारी अध्यक्ष सीए मोहित कावड़िया,सचिव संस्कार जैन, अमृत लुणावत,प्रिंस नाबेडा,संयम रांका,विमर्श जैन, मनदीप जैन,उत्सव कोठारी, अंकुश मुणोत, सौरभ बाठिया, शांतनु शर्मा,शशांक चोपडा,भानू प्रताप सिंह, हर्षित मंडिया मौजूद थे।