राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर में राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलम्पिक का हुआ समापन
बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलम्पिक का समापन गुरुवार को क्षैत्र के सरदार नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य श्रीमती अंशु वर्मा की अध्यक्षता ,व रवि गिरी गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य में हुआ । विशिष्ट अतिथि सुभाष चन्द्र जोशी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर थे । मुख्य अतिथि रवि गिरी गोस्वामी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सरदार नगर ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेलते समय खेल की भावना रखनी चाहिए ,खेल में जीत हार तो चलतीं रहती है ।जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी वहीं हारने वाले खिलाड़ियों को और कोशिश का गुरु मंत्र दिया। इस अवसर पर समाजसेवी गजानंद कुमावत,राजु जाट , दिनेश जीनगर,राजेश जाट, जाकिर मंसुरी, सत्यनारायण तेली, प्रहलाद कुमावत , रामागिरी, वरिष्ठ शिक्षक गोपाल टेलर,मनोज कुमार ओझा, लोकेश सुवालका, प्रबोधक लादु लाल तेली , शिवचरण जोशी,विधालय सहायक बाबु लाल सरगरा, सहित ग्रामीण जन व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। प्रबोधक लादु लाल तेली ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहे रवि गिरी की ओर से सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल,प्रदान किये गए । कार्यक्रम का संचालन प्रिया वर्मा ने किया ।