गंगापुर में राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने पोस्टकार्ड अभियान का किया शुभारंभ
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार )
राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत राजस्थान यूनियन ब्लॉक सहाड़ा गंगापुर के अध्यक्ष नूर मोहम्मद खान के नेतृत्व में 11 सूत्री मांगों को लेकर समस्त नर्सिंग ऑफिसर द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के नाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर पर पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया यूनियन के उपाध्यक्ष गोपाल रेगर ने बताया कि नर्सेज की 11 सूत्री मांगों के लिए सभी नर्सेज ने अपने खून से पत्र लिखकर मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए पोस्टकार्ड पत्र लिखे गए। यूनियन के कोषाध्यक्ष जितेंद्र मारू ने कहा कि जल्द सरकार इन मांगों पर विचार विमर्श करें 11 सूत्री मांगों के तहत संविदा निविदा और एनएचएम में नर्सेज को न्यूनतम वेतन ₹37800 रुपए केंद्र के समान वेतन भत्ते सेवारत नर्सेज को संविदा सेवा कल का नोशन लाभ दिए जाने सी एच ए की सेवा बहाली, नर्सिंग ऑफिसर एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2023 को पूर्ण कर आचार संहिता से पूर्व नियुक्ति देना, एम्स हॉस्पिटल के तर्ज पर ड्रेस कोड, निर्धारित करना इत्यादि 11 सूत्री मांगों के लिए समस्त नर्सेज द्वारा पत्र लिखे गए एवं सभी ने काली पट्टी बांधकर गांधीवादी आंदोलन के तहत अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रदर्शन किया । इस अवसर पर यूनियन के महिला संगठन मंत्री मनीषा जीनगर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महावीर प्रसाद जोशी ,नर्सिंग ऑफिसर भूपेंद्र प्रजापत सुमित तिवारी शाहिद अंसारी, प्रीतम कोठारी ,शतरूपा मीणा, प्रिया जेलिया, नवरति मैंरूठा ,कविता जीनगर, भगवती कुमावत ,मोना स्वर्णकार, एएनएम शीला जीनगर, विमला बेरवा ,लक्ष्मी मीणा समेत समस्त नर्सेज उपस्थित थे।