राजस्व मंत्री जाट के अंटाली पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत ।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री किसान केसरी रामलाल जाट अंटाली पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत अभिनंदन। अंटाली को तहसील बनाने पर ग्रामीणों ने आभार जताया। राजस्व मंत्री जाट ने राजकीय महाविद्यालय परिसर में चल रहे रक्तदान शिविर का भी अवलोकन किया ।
ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व मंत्री जाट के कार्यकाल में अंटाली को तहसील , नेशनल हाईवे , सीएचसी , 132 ग्रीड , राजकीय महाविद्यालय , राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय एवं अनेक उपलब्धियां दी । जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट का आभार जताया । इसके बाद राजस्व मंत्री जाट करेड़ा के लिए रवाना हो गये। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन, ग्रामीण मौजूद थे।