गणेशपुरा में निशुल्क साइकिल वितरण समारोह आयोजित
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा में निशुल्क साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सहाड़ा लादूलाल पितलिया के सानिध्य में आयोजित किया गया।प्रधानाचार्य राजेश कुमार पंवार ने बताया कि कक्षा 9 में अध्ययनरत 25 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की । निशुल्क साइकिल प्राप्त कर के छात्रों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। छात्र-छात्राओं के आग्रह पर विधायक पितलिया उनके बीच दरी पर बैठकर स्कूल की समस्याओ पर चर्चा की ,उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और स्कूल की पेयजल समस्या को दूर करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह चुंडावत,उमाशंकर सेवक,रतनलाल जाट, राजू गाडरी, जगदीश आचार्य , भगवत सिंह चुंडावत,ग्रामवासी ओर समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।