निशुल्क आयुर्वेद क्षार सूत्र चिकित्सा शिविर का समापन
गंगापुर रिपोर्टर दिनेश लक्षकार
आयुर्वेद विभाग के निशुल्क 10 दिवसीय आयुर्वेद क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर जो दिनांक 2 जनवरी से 11 जनवरी तक रायपुर में आयोजित हुआ। जिसमें अर्श, भगंदर, परिक्रतिका आदि गुदा रोगों का क्षार सूत्रद्वारा चिकित्सा की गई तथा अन्य रोग जैसे घुटने ,कंधे ,कमर दर्द उदर रोग ,यकृत ,हृदय रोग ,स्त्री रोग वात व्याधि आदि बीमारियों का भी आयुर्वेद से उपचार किया गया । शिविर में रायपुर ,बोराना, नँदसा, पालरा, गंगापुर,शिवरति आदि स्थानों से रोगी इलाज के लिए आए शिविर में प्रातः काल योग कराया गया जिसमें 594 लोग लाभांवित हुए। शिविर में 1470 लोगों को काढ़ा पिलाया गया 10 दिनों में कुल 2302 रोगियों की जांच और आयुर्वेदिक उपचार किया गया इनमें से अर्श,भगंदर आदिगुदा रोगियों की चार सूत्र विधि से शाला चिकित्सा की गई क्षारसूत्र विशेषज्ञ डॉक्टर गुलजारीलाल शर्मा डॉक्टर सुनील कनोडिया डॉक्टर विनीत जैन की टीम द्वारा आयुर्वेद की प्राचीन चार सूत्र विधि से शैली चिकित्सा की गई जिसमें 55 रोगियों को लाभांवित किया गया , काय चिकित्सा में डॉक्टर श्याम सुंदर स्वर्णकार ,डॉक्टर हरीश केडिया,डॉक्टर धर्मपाल , कंपाउंडर प्यारचंद खटिक, ललिता कुमावत, कीर्ति शर्मा का सहयोग रहा अंतरंग रोगी चिकित्सा शिविर में डॉक्टर सुनील कुमार छात्रावल, डॉ नवीन दत्त जोशी ,डॉक्टर कोमल यादव ,डॉक्टर ओमप्रकाश बोहरा तथा नर्सिंग स्टाफ में मनोज कुमार दुर्गेश कुमार ,विष्णु कुमारी, राजू बारबर का सहयोग रहा । व्यवस्था प्रभारी डॉक्टर श्याम सुंदर द्वारा रोगियों के लिए सामान्य कर व्यवस्था की गई नर्सिंग स्टाफ नर्सिंग मीना ,अनिल कुमार, कृष्ण कुमार ,मुकेश जांगिड़ ,विनोद सांवरिया, एवं परिचारक भेरूलाल मीणा ,हीरालाल बलाई ,सुरेश चंद्र जीनगर ,सत्यनारायण जाट ,पुष्पा देवी, राधा देवी ने रोगियों की चिकित्सा आदि कार्यों में विशेष सहयोग किया कनिष्ठ सहायक देवकिशन उपाध्याय का टेंट ,भोजन , आदि व्यवस्था में सहयोग रहा ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजेंद्र त्रिवेदी विधायक प्रत्याशी सहाड़ा विधानसभा, कुलदीप त्रिवेदी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रायपुर, शिवराज सिंह प्रधान रायपुर ,रामस्वरूप काबरा, प्रभु लाल मंडोवरा , डॉक्टर ओमप्रकाश नागर,उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा, डॉक्टर सतीश शर्मा जिला अध्यक्ष चिकित्सा संघ भीलवाड़ा, डॉक्टर गुलजारी लाल शर्मा मुख्य सर्ज़नआयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा आदि व्यक्तियों द्वारा शिविर का समारोह पूर्वक समापन किया गया । शिविर प्रभारी डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा ने 10 दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।