*सरदार नगर में कड़ी ठंड की वजह से बीमार हुई गाय को, सोमनाथ गौशाला ने रेस्क्यू कर पहुंचाया गौशाला।*
*द वॉयस ऑफ राजस्थान न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी*
क़स्बे के सरदार नगर में संचालित सोमनाथ गौशाला टीम ने अल सुबह एक बीमार गाय का रेस्क्यू कर गौशाला पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। आज सुबह जब युवा समाज सेवी व पत्रकार परमेश्वर कुमार दमामी अपने घर के बाहर निकले तो उन्होंने देखा की एक बीमार गाय तबड रही है पास जाकर देखा तो गाय काफी बीमार थी और उन्हें इलाज की सख्त जरूरत थी । पत्रकार परमेश्वर दमामी ने तुरंत सौमनाथ गौशाला टीम को सुचना दी तुरन्त ही टीम एम्बुलेंस के माध्यम से मौके पर पहुंची जहां गौसेवक मुकेश गोस्वामी, रामपाल कुमावत, कैलाश जाट, राजीविका अकाउंटेंट क्लस्टर बनेड़ा ज्ञानावती दमामी व अन्य स्कूली बच्चों की सहायता से गाय को एम्बुलेंस में लैस करके गौशाला पहुंचाया। गौ रक्षा वाहिनी तहसील अध्यक्ष,कामधेनु सेना तहसील अध्यक्ष ,व सोमनाथ गौशाला संचालक रामपाल कुमावत ने द वॉयस ऑफ राजस्थान न्यूज़ को बताया कि सौमनाथ गौशाला सरदार नगर का संचालन लगभग चार-पांच साल से है इस गौशाला के माध्यम से बीमारु गौवंश को दो गौसेवा एम्बुलेंसो के माध्यम से 50 किलोमीटर के क्षैत्र में रेस्क्यू कर नि: शुल्क इलाज किया जाता है,वहीं गौवंश पर होने वाले क्रुरता, अनैतिक संबंध, गौ-तस्करी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सौमनाथ गौशाला सरदार नगर टीम हमेशा काम करती रहती है। सौमनाथ गौशाला ने अब तक लगभग 5000 से अधिक बीमार गौवंशो का इलाज किया है ।इसके लिए इमरजेंसी व सहयोग हेतु 9460999360 फोन नम्बर भी उपलब्ध करवाया गया है जिस पर आप सुचना दे सकतें हैं वहीं किसी भी मांगलिक कार्यक्रम,या खुशी के वक्त गौसेवा में अपना सहयोग भी प्रदान कर सकते हैं।