रविवार को ठंड ने ठिठुराया, अलाव के सहारे निकला दिन।
शाहपुरा में रविवार को दिन भर मौसम खराब रहने से बाजार देर से खुले, दिन में भी व्यवसाई अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अलाव तापते नजर आए।
ठिठुरन इतनी थी कि रविवार होने से लोग बाजारों में नहीं निकलने से बाजार सुने सुने दिखे।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवासधाम को कोहरे ने दिनभर अपनी आगोश में ले रखा था। दिन भर बादलों की ओट में छुपे सूर्य देव ने दिन में चार बजते दर्शन दिए। जिससे लोगों ने हल्की राहत महसूस की ओर सांझ ढलते ही पुनः गलन से लोग ठिठुरने लगे और घरों में अपने आप को कैद कर लिया।
रामनिवास धाम धुंध की ओट में की फोटो