तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत:तैरना नहीं आता था, गहरे पानी में जाने से गई जान
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा के घटरा गांव में तीन मजदूरों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों गुरुवार शाम को काम खत्म होने के बाद तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय वे गहराई में चले गए और डूब गए। तालाब के बाहर ग्रामीणों व अन्य मजदूरों ने तीनों को डूबता देख उन्हें बाहर निकालकर बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना के बाद बनेड़ा पुलिस सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तीनों के शवों को मोर्चरी पहुंचाया गया है। मृतकों की शिनाख्त विजयनगर कंजर बस्ती निवासी गंगाधर (29) पुत्र सरदार कंजर, समीर (19) पुत्र शांतिलाल कंजर व बड़ली भीनाय निवासी छगन पुत्र किशन रैगर के रूप में हुई है।
तैरना नहीं आता था, गहरे पानी में डूबने से गई जान
बनेड़ा थाने के हैड कांस्टेबल एमएल जाट ने बताया कि गुरुवार शाम को करीब 6 बजे थाना क्षेत्र के घटरा गांव के तालाब में तीन लोगों के डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों मृतक गांव में घटरा माताजी मंदिर में बनाई जा रही धर्मशाला की आरसीसी छत भरने के लिए अपने साथी मजदूरों के साथ विजयनगर से आए थे। शाम को काम खत्म होने के बाद सभी तालाब में स्नान करने गए थे। नहाते समय गहरे पानी में चले गए। तीनों को तैराना नहीं आता था। अन्य साथी मजदूरों व ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला लेकिन पहले ही तीनों की मौत हो गई थी। तीनों के शव को बनेड़ा मोर्चरी में रखवाया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।