गंगापुर में निकली सर्व हिंदू समाज की विशाल कावड़ यात्रा। भोले कि फौज करेंगी मौज नारों से मातृकुंडिया से गंगापुर मार्ग गूंज उठा ( बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी कावड़ यात्रा में भाग लिया )
गंगापुर- (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) श्रावण मास में शिव भक्तो द्वारा विशाल हिंदू कावड़ यात्रा में सर्व हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व रहा जिसमें हिंदू समाज के सभी समाज बंधुओं ने भोलेनाथ के इस आयोजन में जोश के साथ अपनी सहभागिता प्रदान की। कावड़ यात्रा में कावड़ यात्री मातृकुंडिया से पूजा अर्चना कर अपनी अपनी कावड़ मातृकुंडिया के पवित्र जलाशय से भरकर एवं सजा कर गंगापुर के लिए गाजे बाजे डीजे ढोल के साथ झूमते नाचते गाते शिव भक्ति में मस्त एवं आनंद पूर्वक पैदल प्रस्थान करते हुए विभिन्न गांवों से होते हुए गंगापुर पहुंचे जहां जिनका नगर वासियों द्वारा जगह-जगह गुलाब के फूलों की वर्षा करते हुए स्वागत किया और अल्पाहार फल फूल ठंडाई पिलाकर शिव भक्तों का स्वागत किया और विशाल हिंदू कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे नाचते गाते हुए चल रहे कांवड लेने वालो में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा वर्ग थे। 21किलो 51किलो के भी अधिक वजन की लड़को ने कांवड ले रखा था । उनका भरक् गांव कि गौ शाला के बाहर दूध से पांव धोए । कावड़ यात्रा में , पुष्पेंद्र सिंह ,विद्या प्रसाद जोशी ,शोभा लाल जीनगर,पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत , रामचन्द्र जाट ,शंकर जाट, रामप्रसाद माली, हँसराज माली, निखिल माली, शंकर गुजर्, बरदी चन्द माली, राजेश गुजर ,जितेंद्र गहलोत, रामदेव गहलोत ,अरुण वाल्मीकि ,मिश्री लाल खटीक किशन बलाई ,रतन सरगरा ,बंसी रेगर कारीगर ,संवार वैष्णव ,विनोद माली ,संपत जाट, अरुण चंदेल, जगदीश जाट, अजय सिंह, कालू, गजेंद्र माली,कन्हैया लाल माली, गोपाल लाल तेली, सहित अनेक शिवभक्त नीलकंठ महादेव मंदिर पर पहुंचे। जहां भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया।