*भाविप शाखा भोजरास द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा आज गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के द्वितीय चरण में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोंकरवाड व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजरास में कार्यक्रम मां भारती व युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर तिलक, माल्यार्पण, अगरबत्ती लगाकर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पूर्व प्रांतीय संयोजक व गुलाबपुरा शाखा के वरिष्ठ सदस्य शिक्षाविद किशोर राजपाल ने कार्यक्रम संचालन के साथ साथ बच्चों को अनुशासन, जीवन में एकाग्रता, माता-पिता व गुरु का सम्मान, छात्राओं को गुड टच बेड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही भोजरास शाखा प्रभारी कृष्ण देव मिश्रा ने जीवन में गुरु के बिना जीवन अंधकारमय है,व वर्तमान में बच्चों का मोबाइल के प्रति लगाव कितना सही है इस विषय पर बच्चों को समझाया। अत्यधिक लगाव के कारण बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास में कमी आने से बच्चों का दिमाग एकाग्र नहीं हो पाता जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान दोनों विद्यालय में 20 शिक्षक 9 शिक्षिकाएं का व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का तिलक, ओपरना, श्रीफल, लेखनी ,व शाखा द्वारा सर्टिफिकेट देखकर गुरु का वंदन किया गया। साथ ही छात्र अभिनंदन के दौरान दो छात्र व 10 मेघावी छात्राओ का तिलक, दो कॉपी व दो पेन देकर अभिनंदन किया गया। दोनों विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 485 थी। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा,शाखा पूर्व सचिव भंवरलाल टेलर, शाखा वरिष्ठ सदस्य अशोक अजमेरा, प्रमोद टेलर, रतन सिंह गहलोत, ओम प्रकाश चौहान आदि परिषद सदस्य उपस्थित थे। संस्था प्रधान द्वारा परिषद सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।