*रायपुर तहसील के सभी आंगनबाडी केन्द्रो पर गैस कनेक्शन व चूल्हे का वितरण होगा*
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) रायपुर तहसील क्षेत्र के आंगन बाड़ी केन्द्रो पर गैस कनेक्शन एवं चुल्हे दिये जायेगे राज्य सरकार के आदेशानुसार निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाये अनुसार परियोजना अंतर्गत संचालीत आंगनबाडी केन्द्रो पर अतिशीघ्र गैस कनेक्शन जारी कराये जायेगे। जिसके तहत आज रायपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में आंगन बाडी कार्यकर्ताओ को । आर के भारत गैस ग्रामीण वितरक रायपुर द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को गैस कनेक्शन व चुल्हे सम्बंधी जानकारीयां दी व गैस उपयोग करते समय सावधानियो के बारे मे विस्तार से बताया व आंगनबाडी केन्द्रो की जानकारी ली व कनेक्शन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम के रायपुर तहसील ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर महिला एवम बाल विकास अधिकारी श्रीमती चेन सोनावल सूर्यभान सिंह वरिष्ठ सहायक CDPO,चंदा तिवाड़ी महिला पर्यवेक्षक सेक्टर रायपुर ,रामू आगाल महिला पर्यवेक्षक सेक्टर कोट ,प्रतिभा सोनी महिला पर्यवेक्षक सेक्टर मोखुन्दा सुशीला सेन महिला पर्यवेक्षक सेक्टर आशाहोली , गोविन्द सालवी जितेश कुमार योगी उपस्थित रहे। आर के भारत गैस रायपुर स्टाफ कुलदीप पाराशर पारस सालवी प्रिंस कुमार द्वारा गैस सुरक्षा की जानकारी प्रदान की।