भाजपा परिवर्तन यात्रा मैं तेली को संचालन समिति की एडवांस टीम प्रमुख नियुक्त किया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 21 अगस्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में बेणेश्वर धाम से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा की संचालन समिति मैं भीलवाड़ा भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली को एडवांस टीम का प्रभारी प्रमुख नियुक्त किया है!
भीलवाड़ा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि सितंबर के प्रथम सप्ताह से बेणेश्वर धाम से शुरू होकर डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद ,भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ ,झालावाड़ आदि जिलों में होकर निकलने वाली परिवर्तन यात्रा में भीलवाड़ा जिला भाजपा के लिए वर्तमान जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली को एडवांस टीम का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर जिले के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया!
भाजपा नेता लादू लाल तेली ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ,प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया!
निवर्तमान जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदेश में व्याप्त कुशासन भ्रष्टाचार और जंगलराज के खिलाफ निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर शीघ्र ही संबंधित जिलों में प्रवास करेंगे!