जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर के पत्रक का किया विमोचन।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 21 अगस्त भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर के पत्रक का आज जिला माहेश्वरी सभा कार्यालय में विधिवत विमोचन किया गया विमोचन किए गए पत्रक जिले भर के सभी तहसील सभाओं ग्राम सभाओं को वितरित किया जाएगा निशुल्क शिविर में अहमदाबाद के जाने-माने विभिन्न सुपर स्पेशलिटी रोगों के15 चिकित्सक 10 सितंबर रविवार को महेश छात्रावास, भीलवाड़ा आएंगे जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती, प्रदेश संगठन मंत्री ओम गटट्यानी, कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी उपाध्यक्ष सत्येंद्र बिरला ,प्रदीप बाल्दवा ,रमेश राठी ,सुशील मारोटीया,रामकिशन सोनी, महेंद्र काकानी केदार गगरानी ,संजय जगेटीया, प्रमोद डाड, के जी राठी, संजय राठी उपस्थित थे