*बबराणा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच ने पद भार ग्रहण किया।*
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बबराणा में तीसरी बार उपचुनाव में नवनिर्वाचित सरपंच सीता देवी जाट ने सबका साथ सबका विकास की राह पर चलने के साथ ग्राम पंचायत के चहुँमुखी विकास हेतु सरपंच का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि बनेड़ा विजेंद्र पाल सिंह ने बबराणा बस स्टैंड पर गंदे पानी के खड्ड़े की जगह गार्डन विकसित करने हेतु 21 लाख रुपए की घोषणा करते हुए भैरुनाथ के स्थान को पर्यटक स्थल बनाने का आह्वान किया। सरपंच प्रतिनिधि गणेश लाल जाट ने ग्राम पंचायत में भाईचारा स्थापित करते हुए सबको साथ लेकर ग्राम पंचायत को विकसित करने का आह्वान किया। शपथ ग्रहण समारोह में उप सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत, पूर्व सरपंच सत्यनारायण शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह डाबला,लक्ष्मी लाल सोनी, सरपंच ईश्वर सिंह, भोपा जी गोपाल गाडरी, विजय सिंह राणावत किशनपुरा, धन्नालाल माली, मोहनलाल तेली बबलू जाट, डेयरी संचालक मोहनलाल जाट, शंकर लाल माली, परसराम जाट,छोटू सिंह, प्रभु सिंह गोपालपुरा, रामबक्ष गुर्जर आमली, भगवान गुर्जर लोभु भील सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
।