शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों से लिए आवेदन,20 आवेदन हुए।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा में विधानसभा चुनावो की हलचल अब तेज होने लगी है शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में इच्छित उम्मीदवारों के आवेदन शाहपुरा जिला मुख्यालय के स्थानीय डाक बंगले में कांग्रेस पर्यवेक्षक पीसीसी सचिव ललित बोरीवाल,ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर,बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बांगड़ ने प्रत्याशियों से आवेदन लिए जिसमे कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए,आवेदन के लिए पीसीसी सद्स्य संदीप जीनगर के साथ पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष याकूब खा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकद तोषनीवाल,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी शाहपुरा मंडल अध्यक्ष वरिष्ट पार्षद हमीद खा,वरिष्ट पार्षद रमेश सेन मुबारिक हुसैन,इशाक खान,अजय मेहता,मदन शर्वा ,बचखेड़ा मंडल अध्यक्ष गोपाल सेन, कनेछन कला मंडल अध्यक्ष श्री राम खटीक,सूरतराम जाट राजेंदर कुमावत,पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी,शंकर खटीक,सद्दीक पठान, सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।