भीलवाड़ा शहर का हृदय स्थल गंगापुर चौराहा 100 फिट रोड 100 मीटर का दायरा और 100 से अधिक खड्डे पर राजस्थानी जन मंच द्वारा सी सी पेचवर्क का काम चालू
राजस्थानी जनमंच द्वारा सड़कों पर हो रहे खड्डों की ज्वलंत समस्या का तुरंत समाधान कराया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 27 अगस्त भीलवाड़ा शहर के हृदय स्थल गंगापुर चौराहा जिस मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में दो पहिया चार पहिया बस से ट्रक के ट्रेलर सहित भारी वाहन निकलते हैं रोजाना लगभग एक लाख से अधिक व्यक्ति का आवागमन इसी मार्ग से होता है इस गंगापुर चौराहे पर जानलेवा बड़े बड़े खड्डों से भयंकर परेशानी हो रही थी कई एक्सीडेंट हादसे हो चुके थे
इसको लेकर कुछ दिन पूर्व राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने तुरंत रुडिप अधिकारियों को इस गंभीर समस्या को अवगत कराते ही मौके पर रूडीप कर्मचारियों की टीम पहुंची थी उसी समय रेत गिट्टी सीमेंट द्वारा सी सी पैच वर्क का काम चालू कराया लेकिन भारी ट्रैफिक व्यस्ततम सड़क होने के कारण लगातार वाहनों की आवागमन के कारण कुछ जानलेवा खड्डे बाकी रह गए थे उनको आज सही कराया गया ओर जनता जनार्दन महिलाएं युवतियों वरिष्ठजन को बड़ी राहत दिलाई
इस दौरान मुकेश सेन बसंत काबरा जयनारायण जोशी छैल बिहारी जोशी राजेश सेन धनश्याम सींघीवाल रणजीत सिंह कारोही जगदीश सेन सूर्य प्रताप सिंह दली चंद गाडरी मनीष पालीवाल राहुल सिंह सहित सदस्य उपस्थित थे
विदित रहे कि राजस्थानी जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में पुर रोड पर ,गंगापुर चौराहे के आस पास, मुरली विलास रोड पर , ट्रैफिक थाने के सामने ,चंद्रशेखर आजाद नगर , रामधाम चौराहे के आसपास , आरसी व्यास कॉलोनी में जन पिया पान वाले के आस पास ,श्री गेस्ट हाउस चौराहे के पास , जानलेवा भयंकर खड्डों को मौके पर अधिकारियों को बुलाकर कर्मचारियों की टीम के द्वारा लिकेज सही कराकर सीसी पैच वर्क करा कर जनता जनार्दन को राहत दिलाई थी