*सहाड़ा विधानसभा में केबिनेट मंत्री चौधरी व विधायक पितलिया ने पिथा का खेड़ा में विकास कार्यों का उद्घाटन व घोषणा की*
सत्यनारायण सेन गुरलाँ
गुरलाँ / रायपुर रायपुर ब्लॉक के ग्राम पिथा का खेड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का , प्रजापतों के भेरुजी के पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण रामा, खाधान्न भंडार का, व सामुदायिक भवन का उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल जी चौधरी व सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया जी के कर कमलों द्वारा आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ। साथ ही छात्राओं को साईकिल वितरण भी किया गया
*जलदाय मंत्री ने सोलर पनघट की घोषणा*
केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने ग्राम पिथा का खेड़ा में 50 लाख रुपए की सोलर पनघट लगाने की घोषणा की।
*विधायक पितलिया ने की घोषणा*
विधायक पितलिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिथा का खेड़ा के चार दीवारी निर्माण के लिए तीन लाख की घोषणा की। व देवनारायण भगवान के मंदिर के पास सराय निर्माण के लिए लाख की घोषणा की। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हर घर जल योजना बहुत जल्द विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में हर घर जल योजना का लोगों को फायदा मिलेगा। माननीय मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया।