गुलाबपुरा बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाओ संघर्ष समिति का 12 वें दिन भी धरना जारी रहा, मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की।
द वॉयस ऑफ राजस्थान
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा बिजयनगर जिला बनाओ संघर्ष समिति का 12 वे दिन भी धरना अनवरत जारी रहा। स्थानीय कोर्ट परिसर के बाहर गुलाबपुरा बिजयनगर जिला सघर्ष समिति द्वारा गुलाबपुरा बिजयनगर को जिला बनाने हेतु अनिश्चित कालीन कार्मिक भुख हड़ताल आम जनता द्वारा शुक्रवार को 12 वें दिन भी जारी रही व आने वाले दिनों में जिले की मांग को ओर तेज करने हेतु विचार विमर्श किया गया व मुख्यमंत्री गहलोत के प्रस्तावित दौरे को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपाई मुख्यमंत्री गहलोत के दौरे के दौरान गुलाबपुरा बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को पुरजोर से रखने के लिए पैदल मार्च सहित अन्य प्रदर्शन भी करने की संभावना है। धरना स्थल पर
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर ,नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा,पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी, भाजयुमो जिला मंत्री पीयूष मेवाड़ा,पार्षद सोमेश्वर पांडे,मंडल उपाध्यक्ष गौतम आंचलिया,ओबीसी अध्यक्ष राजू वर्मा,भाजयुमो उपाध्यक्ष राजीव शर्मा,नगर मंडल महांत्री विकास मेवाडा, अशोक कुड़ी ,राधेश्याम जांगिड़, प्रभु दयाल ,बालचंद रेगर, इंद्रजीत राठौर, रघुवीर वैष्णव, एडवोकेट ओमप्रकाश दायमा, पार्षद महादेव जाट, अब्दुल , पार्षद हेमंत कुम्भकार, एडवोकेट दीपक गर्ग ,एडवोकेट राजेंद्र रेगर, सरपंच प्रतिनिधि हेमराज गुर्जर, महावीर खारोल, प्रहलाद नाथ आदि मौजूद थे।