*महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने दंड देकर सनातन धर्म की रक्षा का दिलाया संकल्प*
-साधन रखो व्यवस्था अपने आप बनेगी: महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन
पंकज आडवाणी
भीलवाड़ा। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में गुरुवार को सनातन समाज के नौजवानों को दंड देकर सनातन धर्म की रक्षा करने का संकल्प दिलवाया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि, कोई ठाकुर जी को पूज रहा है, कोई माता जी को पूज रहा है, एक पांचवा देवता (दंड- लठ देवता) अपने घर मे विराजमान कर दो, हर हिन्दू के घर में दंड होना चाहिए। जब-तक शक्ति का प्रतीक नही होगा तब तक हमारी मातृशक्ति तो क्या पुरुष प्रधान भी जाग्रत नही होगा, इसलिए सभी हिन्दू के घरों में साधन जरूर होना चाहिए। साधन होगा तो व्यवस्था अपने आप होगी। महामंडलेश्वर ने सिंधी बजरंगियों को अपने
हाथों से दंड देकर सनातन धर्म की रक्षा करने का संकल्प दिलाया।