*बजरंग दल निकालेगा शौर्य जागरण यात्रा*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल काछोला की बैठक बगीची के बालाजी मे जिला मंत्री शशिकांत पत्रिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें शाहपुरा जिले में होने वाली बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा व विशाल धर्मसभा पर चर्चा की गई तथा सभी कार्यकर्ताओं को शौर्य जागरण यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया बैठक में सह जिला मंत्री धनराज वैष्णव, प्रखंड अध्यक्ष उमराव सिंह, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,शुभम जी बसेर प्रखंड संयोजक, शुभम् जी मंत्री खंड संयोजक,ओम प्रकाश जी सुथार खंड संयोजक धारणिया, वासुदेव जी पालीवाल प्रखंड सह संयोजक, मोहन जी निम्बोला, दुर्गा शंकर जी आचार्य आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे