श्री शुभम सेवा संस्थान में चार दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ शुरू। स्वर्गीय श्रीमान गुलाबचंद एवं स्वर्गीय श्रीमती चांद कंवर लोढ़ा कीपुण्य स्मृति में निशुल्क चार दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति के शिविर प्रभारी मदनलाल लोढ़ा एवं श्रीमती कमला देवी लोढ़ा व मनोज तथा स्वाति एवं स्नेह लता लोढा तथा पुखराज सरोज बुरड भीलवाड़ा ने धन्वंतरी भगवान की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने चिकित्सालय की गतिविधियों के बारे में बताया तथा मन को स्वस्थ रखने के लिये योग करने की प्रेरणा दी। मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि 32 मरीजो ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इलाज प्रारंभ किया, डॉक्टर पार्थिव जोशी, अर्चना जोशी के निर्देशन में इलाज प्रारंभ हुआ। मदन लोढ़ा ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने पर जोर दिया एवं राजकुमार डोगरा गुड़गांव से इलाज करवाने पहुंचे ने बताया कि मैं यहां से अपना इलाज करवा रहा हूं मेरे स्वास्थ्य में काफी फर्क पड़ चुका है और बीमारियां ठीक हो रही है, पुष्पा चपलोत ने बताया कि मेरे कमर दर्द साइटिका पेन तथा लीवर और अन्य जटिल बीमारियां थी जिनका इस अस्पताल से मैं अपना इलाज करवा रहा हूं , मुझे काफी इस से राहत मिली । अवशिका ने भी अपने उपचार के बारे में बताया कि मैं काफी बीमारियों से ग्रसित थी यहां 15 दिन से इलाज करवाने पर मुझे बहुत अच्छा लगा है, इलाज कराने आए जितेंद्र कुमावत व रूपाहेली से अपना इलाज कराने आये छीतर पारीक ने भी अपने बताया कि मैं यहां से उपचार ले रहे हूँ अभी मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। शिविर में गोपाल जागेटिया, प्रेम शंकर शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष इंद्रचंद ट्रेलर, सुरेंद्र मिश्रा, हनुमान सोमानी, स्नेह लता डाबरिया, रुचि नवाल, नवनीत कास्ट , सुगन जेसवानी.टी,सी. जैन, जयदेव देवपुरा, जीएल यादव सहित मौजूद थे। गोपाल जागेटिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री अनिल चौधरी ने किया ! स्वर्गीय श्रीमान फतेह राज बुरड स्वर्गीय श्रीमती नोरतकंवर एवं स्वर्गीय श्रीमान पारसमल बुरडकी पुण्य स्मृति में श्रीमान पुखराज सरोज बुरड शिखरानी वाले हाल मुकाम भीलवाड़ा ने शुभम सेवा संस्थान में एक वाटर कूलर भेंट किया एवं डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पशु पक्षियों के लिए परिंदे लगवाएं एवं वितरित किए।
श्री शुभम सेवा संस्थान में चार दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू।

Leave a comment
Leave a comment