आगामी 27 अप्रैल को श्री परशुराम जयंती महोत्सव को लेकर विप्र समाज की बैठक आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगामी 27 अप्रैल को परशुराम जयंती महोत्सव मनाने को लेकर विप्र समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें परशुराम जयंती को तहसील स्तरीय मनाने का निर्णय हुआ। जिसमे शोभायात्रा परशुराम सर्किल से मुख्य बाजार होते हुए वापस परशुराम सर्किल तक एक जुलूस का निर्णय किया गया, साथ ही अब की बार परशुराम जन्मोत्सव तीन दिन मनाने का निर्णय हुआ 27 अप्रैल को शोभायात्रा व परशुराम महाप्रसादी का आयोजन एवं 28 अप्रैल शाम को परशुराम सर्किल पर दीपदान तथा 29 अप्रैल को सुबह पराशर महाआरती एवं पूजन कर, मनाने का निर्णय सर्व सहमति से हुआ। बैठक में राजेंद्र जोशी ,रामनारायण पुरोहित, मधुसूदन पारीक, सुधीर शर्मा राजकुमार शास्त्री, गोपाल दाधीच, आशीष दाधीच, हरीश शर्मा, कमल शर्मा, मनोज चौबे, भरत व्यास, अनुरूप शर्मा, सत्यनारायण तिवारी, विकास आचार्य, कृष्ण गोपाल शर्मा सहित मौजूद थे।
आगामी 27 अप्रैल को श्री परशुराम जयंती महोत्सव को लेकर विप्र समाज की बैठक आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment