भाजपा की महत्वपूर्ण परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर शाहपुरा विधानसभा जहाजपुर विधानसभा बैठक सम्पन्न
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 8 सितंबर राजस्थान की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़कर परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर आज शाहपुरा विधानसभा में भाजपा की अहम प्रवास बैठक अजमेर संभाग सह प्रभारी अतर सिंह भडाणा के सानिध्य , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा की अध्यक्षता , यात्रा ज़िला संयोजक राकेश ओझा , सह संयोजक राजकुमार आंचलिया , नगर पालिका चेयरमेन रघुनंदन सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में धरती देवरा पर हुई
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा ने कहा कि कांग्रेस की कुशासित ,भ्रष्ट , गरीब विरोधी राजस्थान सरकार को उखाड़ फेंकने को जनता जनार्दन , कार्यकर्ता और आमजन कमर कस कर खड़ा है. पंच सरपंच जिला परिषद पंचायत समिति सदस्य पदाधिकारियो और काम करने वाले कार्यकर्ताओ को परिवर्तन यात्रा का काम पूर्ण सक्रियता से कार्य करें ताकि परिवर्तन यात्रा सफल हो और इस राजस्थान परिवर्तन यात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बारीकी से देख रहे है कि कौन कितना काम कर रहे है. हम सभी मिलजुल कर इस महत्वपूर्ण कार्य को बहुत मनोयोग से कर सफल बनावे.
ये यात्रा14 सितम्बर गुरुवार को शाहपुरा विधानसभा के बनेड़ा में प्रवेश करेगी
अजमेर संभाग सह प्रभारी अतर सिंह भडाणा , यात्रा जिला संयोजक राकेश ओझा सह संयोजक राजकुमार आचलिया, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, शाहपुरा विधानसभा परिवर्तन यात्रा संयोजक गोपाल चरण सिसोदिया ने भी संबोधित किया
मंच पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान , परिवर्तन यात्रा जिला समिति पदाधिकारी वेद प्रकाश खटीक , बाबूलाल टाक , ज्योति आशीर्वाद , पंकज मानसिंहका , भगवती लाल शर्मा , कुलदीप शर्मा , उमाशंकर पारीक , नंद किशोर राजपुरोहित , संजय जैन , हनुमंत सिंह , गणेश देवासी , अरविंद गौतम उपस्थित थे.
बैठक में मण्डल अध्यक्ष राजेश पारीक, बालू राम कुमावत , उदय लाल सिरोठा , राजेश कुमार जाट , पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर , राजमल खींची , रामप्यारी बेरवा ,नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल जी धाकड़ , राधेश्याम जीनगर , रोशन मेघवंशी, , शिवराम कुमावत , सांवरा गुर्जर , जिला सोशल मीडिया सह संयोजक दिनेश सुथार , मेवाराम गुर्जर , पालिका के सभी पार्षद , सरपँच , शक्ति केंद्र प्रभारी , बूथ अध्यक्ष , ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.
परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के पंडेर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक संभाग सह प्रभारी अंतर सिंह भडाना भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने ली