*मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कहार समाज की टीम विजेता*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा:जिला मुख्यालय पर मात्र एक जगह पर कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में क्षेत्र के उदयभान गेट के बेगू चौराहे पर हर साल मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,इस वर्ष भी गुरुवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे चार टीमो ने भाग लिया जिसमे कहार समाज की टीम विजेता रही।पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया कि इस कार्यकर्म को चौराहे के नन्हे मुन्ने युवा चंदा इकट्ठा करके इतना भव्य आयोजन किया जाता है वही मटकी फोड़ने के बाद सभी क्षेत्र वासी श्री राम मंदिर पहुंचकर महा आरती में सामिल होकर महा प्रसादी ली।