राजस्थान विजन 2030
के अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय शाहपुरा में कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों द्वारा “2030 में कैसा होगा मेरा राजस्थान “ विषय पर निबन्धं लेखन किया गया जिसमें विद्यालय के 200 से अधिक भैया बहनों ने भाग लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला एवं राज्य स्तर पर श्रेष्ठ निबंध लिखने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया जाएगा। विद्यालय संस्था प्रधान के स्तर पर भी निबंध लेखन में भागीदारी का सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा। वही विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गये सर्वे फॉर्म का विद्यालय स्तर पर कक्षा 9-12 के उपस्थित सभी विद्यार्थियों द्वारा सर्वे फॉर्म भरा गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ईश्वर लाल मीणा, व्याख्याता राजेश कुमार धाकड़, मनोज कुमार कुमावत, आसिफ पिनारा, वरिष्ठ अध्यापिका ललिता धाकड़, मोना कायमखानी, वरिष्ठ अध्यापक मनीष कुमार पाराशर, उमेश जागेटिया, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, पर्वत सिंह कानावत, ज्योति रावत, अंशु हेड ने प्रतियोगिता संपन्न करवायी।