राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादीसहना स्कूल में नो बेग डे तहत राधा कृष्ण बनो ओर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादीसहना में शनिवार को नो बेग डे के तहत श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया स्कूल की शिक्षिका ज्योति बगेरवाल ने बताया कि जिसमें श्री राधा कृष्ण की झांकी के साथ ही राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता, भजन प्रतियोगिता एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया जिनमें प्रीति जाट,सुमन आचार्य सहित अनेक बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन में सभी स्टाफ ने सहयोग किया।