*मिशन 2030 अभियान के तहत जिला स्तरीय ऑनलाइन सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम कल*
*मिशन 2030 से संबधित सर्वे की क्रियान्विति मिशन मोड पर सुनिश्चित की जाए- जिला कलक्टर*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा, 10 सितम्बर | राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत जिला स्तरीय ऑनलाइन सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम जिला कलक्टर श्री टीकम चंद बोहरा की अध्यक्षता में सोमवार को दोपहर 12.30 बजे सभी ग्राम पंचायतों को जोड़ते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत समिति भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित किया जाएगा | इस वी सी से माननीय मुख्य सचिव भी जुड़कर मार्गदर्शन देंगी |
*जिला कलेक्टर ने मिशन 2030 के ऑनलाइन सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम से संबंधित दिशा निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए*
राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत संचालित समस्त गतिविधियों की जिले में प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों, हितधारकों एवं जिले के नागरिकों का ऑनलाइन सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है | साथ ही उन्होंने मिशन 2030 से संबधित सर्वे की क्रियान्विति मिशन मोड पर सुनिश्चित करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों दिये| उन्होंने इन गतिविधियों के अंतर्गत प्रबृद्वजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कर उनके द्वारा दिये सुझावों, आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को युद्धस्तर पर विजन दस्तावेज – 2030 सम्मिलित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबन्धित अधिकारियों को दिये|
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय ऑनलाइन सेंसिटाइजेशन (Sensitization) कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत उद्बोधन से की जाएगी, तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस के अवसर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा मिशन 2030 पर दिये गए उद्बोधन के अंश प्रस्तुत किए जाएंगे, मिशन 2030 से संबन्धित वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी, मिशन 2030 व जिले की उपलब्धियों के बारें में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम के आमजन एवं हितधारकों को जागरूक किया जाएगा| कार्यक्रम का समापन जिला कलक्टर के उद्बोधन से किया जाएगा |