*शाहपुरा में आज सजेगा खाटू श्याम का दरबार*
*कॉलेज ग्राउंड में विराट भजन संध्या*
*श्याम दरबार में सजेगी छप्पनभोग की झांकी*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा- श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आज सायं कॉलेज ग्राउंड में खाटू श्याम की विराट भजन संध्या शुरू होगी।
हिसार (हरियाणा) के कलाकारों द्वारा श्याम बाबा की झांकी के साथ ठाकुरजी श्याम बाबा के आयोजको की ओर से छप्पनभोग लगाया जाएगा।
मंदसौर की भजन कलाकार अधिष्टा-अनुष्का भटनागर, गुलाबपुरा की अक्षी नागर, हुरड़ा के अखिलेश दाधीच अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।