विशाल कलश व शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की हुई शुरुआत।
=====
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा
निकटवर्ती ग्राम कालियास में सात दिवसीय श्री मद्भभागवत कथा की शुरुआत विशाल कलश एवं शोभायात्रा के साथ हुई। कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से अमृतपान होगा। उक्त कथा का आयोजन चुण्डावत परिवार कालियास द्वारा किया जा रहा है। कालियास सरपंच शक्ति सिंह चुण्डावत ने बताया कि सात दिवसीय श्री मद्भभागवत कथा 10 सितम्बर से 16 सितम्बर तक गढ़ चौक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे प्रति दिन आयोजित होगी एवं 14 सितम्बर की शाम विशाल कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा। रविवार को कलश व शोभायात्रा एवं कथा में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा शामिल हो कर व्यास गादी पर बिराजमान महाराज श्री के चरण स्पर्श किये और उन्हें “चांदी से निर्मित धर्मदण्ड सिंगोल ” सप्रेम भेंट किया जिसे व्यास गादी के आगे स्थापित किया गया.।
प्रशान्त मेवाड़ा ने श्रीमद्भागवत परम् पतित्र ग्रन्थ की आरती की , इस अवसर पर विधायक जब्बर सिंह सांखला , कथा आयोजक शक्ति सिंह कालियास , तेजवीर सिंह चुंडावत , सुखवाल समाज पुष्कर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल शर्मा , वेद प्रकाश खटीक , कुलदीप शर्मा , अशोक तलाईच , भगवती प्रसाद शर्मा , मनोज बुलानी , बाबूलाल आचार्य , ऋतु शेखर , दलीचंद गाडरी , दिनेश जी सुथार , सज्जन सुथार , अजीत केसावत , गणेश देवासी, रेखा अजमेरा सहित जनप्रतिनिधि, हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।